नमस्कार दोस्तों आपका ksrfriendsgroup.blogspot.com मे स्वागत है यहां आप SSB, Educational, Legal advise, New Requirment, Youtube, Technology, News and Movie Review related अनेक प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Addsense

Monday, 16 April 2018

लॉन्च हुआ 6GB रैम वाला यह स्मार्टफोन

लॉन्च हुआ 6GB रैम वाला यह स्मार्टफोन

40MP + 20MP + 8MP के रियरऔर 24MP फ्रंट कैमरा के साथ 

ksrfriendsgroup.blogspot.com

कंपनी ने फ्रांस में एक इवेंट के दौरान हुवाई पी 20 प्रो नामक इस स्मार्टफोन लॉन्च किया है तेजी से हो रहे तकनीक का विकास एक से बढ़कर एक बेहतर चीजें बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है

                 स्मार्टफोन निर्माता हुवाई ने 3 रियर कैमरा जैसे कि 40MP, 20MP और 8MP के रियर कैमरा वाला स्मार्टफोन बाजार में लॉन्च किया है|



यह वर्तमान  के समय में भारत के बाजार में उपलब्ध नहीं है लेकिन आशा की जाती है जल्दी ही यह स्मार्टफोन भारत के बाजार में उपलब्ध हो सकता है अगर प्राइस की बात करें तो इस स्मार्टफोन की वर्तमान की प्राइस उपलब्ध जानकारी के मुताबिक लगभग 52,000 रुपये है|



अगर हम इस स्मार्टफोन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.1 इंच फुल एचडी बेजल लेस डिस्प्ले है जिसका रेज़ोल्यूशन 1080×2244 पिकस्ल है, इसमें 2.4GHz आकटा कोर के साथ हेलिलिकॉन कीरिन 970 प्रोसैसर है और 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध है जीसे पावर देने के लिए इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी दिया गया है|


Third party image reference

फोटोग्राफी के लिए इसमें 3 रियर कैमरा जैसे कि 40MP, 20MP और 8MP के रियर कैमरा है वहीं सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 24MP का ऑटोफोकस फ्रंट कैमरा उपलब्ध है और कनेक्टिविटीके लिए इस फोन में 4G LTE के कनेक्टिविटी फ़ीचर दिए गए है|


by keshav kumar

No comments:

Post a Comment