स्मिथ का मामला शांत नहीं हुआ कि SA के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज के सन्यास लेने की आ गई खबरें
2018 का साल जिस रफ्तार से बितती जा रही है, उससे भी तेज रफ्तार से क्रिकेट वर्ल्ड में घटनाएँ घट रही है। जिसमें कुछ घटनायेँ चौकाने वाले थे तो कुछ रुलाने वाले।
जैसे नेपाल जैसे छोटे देश को ओडीआई क्रिकेट देश होने का दर्जा पाना, कभी बारूद पर रहने वाली अफगानिस्तान द्वारा वेस्टइंडीज टीम को दो बार हरा पाना किसी अजूबे से कम नहीं।
खैर इसके बाद निदहास ट्रॉफी में शकीब अल हसन का दुर्व्यवहार, स्मिथ-वार्नर का गेंद प्रकरण, ये घटनाएँ क्रिकेट को शर्मशार कर दिया है।
पर अब जो बताने वाला हूँ, वो आपका दिल तोड़ने वाला है। हम आपको बता देते है कि ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी टेस्ट मैच 4 अप्रैल को समाप्त हो जाएगा। उसी दिन तेज गेंदबाज मोर्कल के साथ दक्षिण अफ्रीका के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज एबी भी सन्यास ले सकते है।
जिसकी पुष्टि कमेंटेटर माइक हेसमैन ने की है। ऐसा कयास लगाए जा रहे है। एबी 2019 के वर्ल्ड कप की ठोस तैयारियों के लिए कर रहे है।
वाकई मे सचिन तेंदुलकर के रिटायर होने के बाद यह दूसरा मौका हो सकता है, जब एबी के रिटायरमेंट के वक्त पूरा विश्व क्रिकेट प्रेमी की आँखें नम हो जाएगी।
यदि आप एबी प्रेमी है तो अपने दिल को मजबूत कर लीजिये, वे 4 अप्रैल को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने वाले है।
फ्रेंड आपको क्या लगता है 2019 की वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए एबी का लिया गया यह फैसला सही है ?
बेमिसाल टीम-3 टेस्ट,5 वन डे और एक T-20 में जीत कर टीम इंडिया ने रचा इतिहास.क्या कहेंगे आप?
पहली बार विदेशी धरती पर टीम इंडिया ने क्रिकेट की विधा के तीनों फॉरमेट में खेले गए सभी मैचों में जीत हासिल की है. आप टीम इंडिया से क्या कहना चाहेंगे?
No comments:
Post a Comment