नमस्कार दोस्तों आपका ksrfriendsgroup.blogspot.com मे स्वागत है यहां आप SSB, Educational, Legal advise, New Requirment, Youtube, Technology, News and Movie Review related अनेक प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Addsense

Friday, 10 August 2018

PF निकालने का सबसे आसान तरीका... कहीं भी जाने की जरूरत नहीं, इस तरह ऑनलाइन पाएं पैसा

PF निकालने का सबसे आसान तरीका... कहीं भी जाने की जरूरत नहीं, इस तरह ऑनलाइन पाएं पैसा

अगर आप अपना PF ऑनलाइन निकालना चाहते हैं, तो सबसे पहले UAN पोर्टल पर लॉगइन करें। हालांकि इसके लिए आपके पास UAN नंबर होना चाहिए, अगर नहीं है तो पहले UN नंबर एक्टिवेट कर लें।

उसके बाद लॉगइन से पहले अपना आधार नंबर, बैंक अकाउंट डिटेल्स, जॉब्स जॉइन करने और छोड़ने की तारीखें याद कर लें। साथ ही ये भी बता दें कि पीएफ क्लेम करने के लिए आपको जॉब छोड़े हुए कम से कम 2 महीने हो चुके हों। लॉगइन करने के बाद 'मैनेज' पर क्लिक करें और अपनी केवाईसी डिटेल्स को वेरिफाई करें।

इसके बाद 'ऑनलाइन सर्विसेज' पर जाकर 'क्लेम' पर क्लिक करें। क्लेम पर क्लिक करने पर आपको 'टाइप ऑफ क्लेम' दिखेगा। इसमें आधार और नॉन-आधार के ऑप्शंस होंगे। जानकारी एक बार क्रॉस-चेक कर ले और फिर 'प्रॉसीड' पर क्लिक करें। उसके बाद आपको मेन्यू में I want to apply for दिखेगा। उस पर क्लिक करने पर आपके सामने कई ऑप्शन खुल जाएंगे। ऑप्शन चुनने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक फॉर्म दिखेगा। उसे भरें और आधार नंबर डालने पर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP आएगा।

OTP एंटर करने के बाद, Submit पर क्लिक करें। आपका क्लेम हो चुका है। EPFO आपकी डिटेल्स को वेरिफाई करेगा और सबकुछ सही होने पर आपके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर देगा।
भारतीय स्टार शटलर किदांबी श्रीकांत ने लगाई बड़ी छलांग, बने दुनिया के नंबर 1 खिलाड़ी

साथ ही ये भी बता दें कि किसी भी क्लेम को पूरा होने में करीब महीने भर का समय लगता है। इस बीच आप पोर्टल से अपना 'Track claim staus' चेक कर सकते हैं। ये भी बता दें कि अगर आपने 5 साल से पहले जॉब चेंज की है तो कुछ टैक्स भी कट सकता है। इसलिए हो सकता है कि आपके खाते में कुछ कम ही पैसे आएं।
संदर्भ पढ़ें रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment