नमस्कार दोस्तों आपका ksrfriendsgroup.blogspot.com मे स्वागत है यहां आप SSB, Educational, Legal advise, New Requirment, Youtube, Technology, News and Movie Review related अनेक प्रकार की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Addsense

Friday 13 April 2018

बैंकों ने बदले FD के रेट, जानिए अब कितना दे रहे ब्‍याज

बैंकों ने बदले FD के रेट, जानिए अब कितना दे रहे ब्‍याज

     

       अगर आप बैंक में फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट यानी FD करवाने जा रहे हैं तो नई ब्‍याज दरें जरूर चेक कर लें। नए वित्‍त वर्ष की शुरुआत के साथ ही देश के कई बैंकों ने FD की ब्‍याज दरों में बदलाव कर दिया है। इन बैंकों में SBI, RBL बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, ICICI बैंक जैसे बैंक शामिल हैं।

 ज्‍यादातर बैंकों ने ब्‍याज दरों में बढ़ोत्‍तरी ही की है लेकिन कुछ ने इनमें कटौती भी कर दी है। इसलिए FD करवाने से पहले जान लें कि अब किस बैंक में FD से आपको ज्‍यादा फायदा होगा।


RBL बैंक


RBL बैंक ने 27 मार्च को अपनी नई ब्‍याज दरें प्रभावी की हैं।
1 करोड़ रुपए से कम की एफडी

- अब बैंक में 1 करोड़ रुपए से कम की 1 साल व 2 साल अवधि वाली FD पर ब्‍याज दर 7.45 फीसदी सालाना हो गई है। पहले यह क्रमश: 7.34 फीसदी व 7.40 फीसदी थी। बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए इस संदर्भ में दर बढ़ाकर 7.98 फीसदी कर दी है, जो पहले 1 व 2 साल के लिए क्रमश: 7.87 फीसदी और 7.93 फीसदी थी।

- 3 साल और 5 साल की अवधि के लिए की 1 करोड़ रुपए से कम की FD पर आम लोगों के लिए ब्‍याज दर 7.34 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 7.87 फीसदी हो गई है। पहले यह अ आम लोगों के लिए 7.29 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 7.82 फीसदी थी।
1 करोड़ से 3 करोड़ रुपए तक की एफडी

- वहीं 1 करोड़ से 3 करोड़ रुपए की FD के लिए 1 साल अवधि पर ब्‍याज दर आम लोगों के लिए 7.71फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 8.24 फीसदी सालाना हो गई है।

- इसी राशि की 2 साल की FD पर नई ब्‍याज दर अब 7.45 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 7.98 फीसदी है। वहीं 3 और 5 साल की अवधि के लिए यह 7.19 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 7.71 फीसदी हो गई है।

सोर्स- 

बैंक ऑफ इंडिया


बैंक ऑफ इंडिया ने 9 अप्रैल 2018 से 1 करोड़ रुपए से कम की FD के लिए नई ब्‍याज दरों को प्रभावी किया है। इससे ज्‍यादा अमाउंट के लिए जनवरी में लागू दरें ही प्रभावी हैं।
1 करोड़ रुपए से कम की FD

- बैंक ऑफ इंडिया ने अब 1 साल की FD पर ब्‍याज दर को घटाकर 6.50 फीसदी सालाना कर दिया है। पहले यह 6.60 फीसदी थी। वहीं 2 साल, 3 साल और 5 साल की अवधि के लिए ब्‍याज दर क्रमश: 6.50 फीसदी, 6.30 फीसदी और 6.25 फीसदी ही बनी हुई है।


SBI


SBI ने एफडी के लिए अपनी ब्‍याज दरों में 28 मार्च को बदलाव किया है।

- SBI में 1 करोड़ रुपए से कम की 1 साल की FD पर ब्‍याज दर 6.40 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 6.90 फीसदी ही बनी हुई है। लेकिन 2, 3, 5 व 10 साल तक की FD के लिए दरें बदल गई हैं। इन सभी अवधियों के लिए दरें अब आम लोगों के लिए क्रमश: 6.60 फीसदी, 6.70 फीसदी और 6.75 फीसदी हो गई हैं। सीनियर सिटीजन के लिए यह क्रमश: 7.10 फीसदी, 7.20 फीसदी और 7.25 फीसदी हो गई हैं।

- 1 करोड़ से 10 करोड़ रुपए वाली FD के लिए केवल 1 साल अवधि पर दरें बदली हैं। अब इस राशि पर इस अवधि में ब्‍याज 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 फीसदी हो गया है। बाकी अवधि के लिए दरें पहले वाली ही प्रभावी हैं।

- 10 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की FD के लिए भी केवल 1 साल अवधि की दरें बदली हैं। इस संदर्भ में अब नई ब्‍याज दर 7 फीसदी और सीनियर सिटीजन के लिए 7.50 फीसदी हो गई है।

सोर्स-

कॉरपोरेशन बैंक


कॉर पोरेशन बैंक ने 9 अप्रैल 2018 से नई ब्‍याज दरें प्रभावी की हैं।
- बैंक में 1 करोड़ रुपए से कम की 1 साल की FD पर ब्‍याज दर 6.50 फीसदी, डेढ़ साल के लिए 6.70 फीसदी और 3 साल व उससे ज्‍यादा के लिए 3.50 फीसदी है। सीनियर सिटीजन के लिए ब्‍याज दर 0.50 फीसदी ज्‍यादा तय है।

सोर्स- 

बैंक ऑफ बड़ौदा


बैंक ऑफ बड़ौदा ने 1 करोड़ रुपए से कम की FD पर नई ब्‍याज दरों को 9 मार्च 2018 और इससे ज्‍यादा के लिए नई दर को 9 अप्रैल 2018 से प्रभावी किया है।

- 1, 2 व 3 साल अवधि के लिए ब्‍याज दर 6.60 फीसदी और 5 व 10 साल के लिए 6.70 फीसदी व 6.60 फीसदी सालाना है।

- 1 करोड़ से 10 करोड़ रुपए की एफडी के लिए ब्‍याज दर 1 साल के लिए 6.60 फीसदी, 2, 3 व 5 साल के लिए 6.50 फीसदी और 10 साल तक के लिए 6.25 फीसदी है।

- 10 करोड़ से 50 करोड़ रुपए तक की एफडी के लिए नई ब्‍याज दर अब 1 साल के लिए 6.75 फीसदी और 2,3 व 5 साल तक के लिए 6.50 फीसदी सालाना है।
- 50 करोड़ रुपए 


No comments:

Post a Comment